Sri Lanka vs Afganisthan 2nd T20 Match: Angelo Mathews की पारी !

श्रीलंका Vs अफगानिस्तान के बीच चल रही 3 मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने दूसरे टी20 मैच में 72 रन से जीत हासिल की। श्रीलंका के एस समरविक्रमा ने 42 गेंदों में 51 रन बनाए, वही एंग्लो मैथ्यूज ने 22 बोलों में 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली, मैथ्यूज ने बल्लेबाजी के साथ ही नहीं गेंदबाजी में कमाल कर दिया मैथ्यूज ने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट झटके!

W Hasaranga के नाम Fastest 100 T20 Wickets

श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान का दूसरा मैच, श्रीलंका के खिलाड़ी W हसरंगा ने आईसीसी का दूसरा सबसे तेज 100 टी20 विकेट का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया हे !

वही पहले नंबर पर अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान टॉप पर हे, राशिद खान ने मात्र 53 मैच में ये मुकाम हासिल किया है जबकि W हसरंगा ने ये मुकाम हासिल करने के लिए 63 मैच खेले हे!

1 thought on “Sri Lanka vs Afganisthan 2nd T20 Match: Angelo Mathews की पारी !”

Leave a Comment