INDIA VS ENGLAND 4th Test Day 2 Highlights: यशस्वी जैसवाल का फिर बोला बल्ला ! 219/7

इंग्लेंड और इंडिया के बीच चल रहे मैच का आज दूसरा दिन हे, आज फिर यशस्वी जैसवाल ने अपना बल्ले से दम दिखाया हे इस पारी के सात जैसवाल ने टेस्ट के कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है |

जैसवाल ने जड़ा तीसरा टेस्ट अर्धशतक:

50(89)

यशस्वी जैसवाल VS इंग्लेंड

IND vs ENG 4th Test Day 2 : यशस्वी जैसवाल का बल्ला थमने का नाम नही ले रहा हे जैसवाल ने टेस्ट में इंग्लेंड के खिलाफ अपना तीसरा अर्धशतक पूरा किया|यशस्वी जैसवाल ने अपना अर्धशतक मात्र 89 गेंदे खेल कर पूरा किया | जैसवाल ने 177 गेंदे खेल कर 73 रनों कि पारी खेली |

जैसवाल और गिल की अर्द्ध शतकीय पारी

जैसवाल और गिल के मध्य 50 रनों कि साझेदारी हुई, इस साझेदारी में गिल ने 20रन जैसवाल ने 34 रन बनाये दोनों ने 63 गेंदों का सामना कर स्कोर बोर्ड को आगे बढाया |

Most Runs By Indian Left Hand Batter In a Test Series:

IND vs ENG 4th Test Day 2 : यशस्वी जैसवाल ने लेफ्ट हैण्ड बैट्समेन में रन बनाने के मामले में नंबर एक पर पहुच गये हे| जैसवाल ने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया है|

IND vs ENG 4th Test Day 2: में गिल ने 65 गेंदों पर 38 रन , रजत पाटीदार ने अपने बल्ले से कुछ खाश रन नही बना पाए PATIDAR ने 42गेंदे खेल कर मात्र 17 रन ही बनाये, आल राउंडर जडेजा भी मात्र 12 रन ही बना पाए, सर्फाज़ खान ने 53 गेंदों पर 14 रन बनाये, DHRUV JUREL और कुलदीप यादव अभी तक पिच पर मोजूद है , इंडिया अभी भी 134 रनों से पीछे है|

Leave a Comment