अमेरिकी विदेश मंत्री के सामने Dr. S. Jaishankar का बयान वायरल : Dr.S. Jaishankar Viral Statement….

Dr. S. Jaishanakar

अमेरिकी विदेश मंत्री के सामने Dr. S. Jaishankar का statement सामने आया हे विदेश मंत्री Dr. S. Jaishankar ने एक बार फिर ये साफ़ कर दिया है कि भारत रूस से तेल खरीदता रहेगा और पश्चिमी देशों के दबाव में आकर कोई फैसला नहीं लेगा। जर्मनी के Munich Security Confrence में उन्होंने कहा- भारत के पास तेल के कई स्रोत हैं और रूस उनमें से एक है। Dr. S. Jaishankar कि हाजिर जवाबी सुनकर पास बेटे अमेरिकी विदेश मंत्री Antony Blinken मुस्कुराते रहे।

60th Munich Security Confrence In Germany :

जर्मनी का तीसरा सबसे बडा शहर Munich जहा हर सालफरवरी में दुनिया भर के दिग्कागजों का जमावड़ा एक खास उद्देश्य से होता है, इस जमावड़े का नाम Munich Security Confrence हे, इसमें पूरी दुनिया के सामने आ रही चुनोतियो से निपटने पर चर्चा कि जाती हे और युद्धों से बचने कि तरकिब भी सोची जाती है, इस साल इसका आयोजन 16 से 18 फरवरी के बीच हुआ ।

हम पश्चिमी विरोधी नही है… :

Munich Security Confrence में Dr. S. Jaishankar से ब्ररिक्स संगठन को लेकर सवाल पूछा गया सिाल वकया गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा कि आज के वक्त में west anti होना यानी पश्चिमी देशो का विरोधी होना और non west anti यानी पश्चिमी देशों से अलग होना। इस बात में फर्क करना जरूरी है। मैं भारत को एक non west देश कहुंगा जो पश्देचिमी देशों से अपने रिश्ते बेहतर कर रहा है। ऐसा सभी ब्रिक्स देशों के साथ नहीं है। जहां तक ब्रिक्स के योगदान की बात
जाए तो G7 का जिस तरह विस्तार हुआ और G20 बन गया। G7 में जुड़े 13 देशों में से 5 ब्रिक्स देश हैं, तो हमने एक संगठन के तौर पर अपना योगदान निभाया है।

तेल खरीद और रूस के साथ रिश्तो पर Jaishankar के दो बयान… :

  1. भारत और रूस के सम्बन्ध तब से हे जब पश्चिमी देशो ने पाकिस्थान का साथ चुना और हथियार देना शुरु किया था ।
  2. आपको भारत कि रुस से फ्यूल खरीद के बजे यूरोप को देखना चाहिए हम जितनी खरीद दारी एक महीने में करते हे वह यूरोप कि एक दोपहर से भी कम हे ।

Education, Entertainment And Tranding News In Hindi

1 thought on “अमेरिकी विदेश मंत्री के सामने Dr. S. Jaishankar का बयान वायरल : Dr.S. Jaishankar Viral Statement….”

Leave a Comment