फरीदाबाद से आई दुखद खबर में, युवा अभिनेत्री और ‘दंगल’ फिल्म की स्टार सुहानी भटनागर का महज 19 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। सुहानी के पिता पुनीत भटनागर ने मीडिया को बताया कि उनकी बेटी डर्मेटोमायोसिटिस नामक दुर्लभ बीमारी से पीड़ित थी।
शरीर पर लाल दाग
दो महीने पहले, उनके हाथ पर लाल दाग दिखाई दिया, जिसे पहले एलर्जी समझा गया था। इसके बाद, फरीदाबाद के कई प्रमुख अस्पतालों में उनका इलाज कराया गया, लेकिन बीमारी का सही निदान नहीं हो पाया।
फिल्मी करियर की शुरुवात
सुहानी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘दंगल’ फिल्म से की थी और इसी के साथ उन्हें ‘दंगल गर्ल’ के नाम से भी जाना जाने लगा। उनका निधन शनिवार की सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में हुआ। सुहानी का अंतिम संस्कार अजरौंदा श्मशान घाट में किया गया, जहाँ परिवार सहित पूरे फरीदाबाद ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी।सुहानी के माता-पिता ने अपनी बेटी के जाने के गहरे दुःख के बावजूद, गर्व की भावना भी व्यक्त की कि उनकी बेटी ने छोटी सी उम्र में फरीदाबाद का नाम रोशन किया। सुहानी की मां पूजा भटनागर ने बताया कि उनकी बेटी को बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था।